प्रकाश नाग/ केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में चलित थाना लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में धनोरा पुलिस द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर को ग्राम बनियागांव में चलित थाना लगाया गया था जहां गांव के बेरोजगार युवकों ने पुलिस के समक्ष सेना व पुलिस में जाने की मंशा जाहिर किया था। युवकों के उत्साह को देखते हुए धनोरा पुलिस आइटीबीपी के अधिकारियों द्वारा धनोरा थाना में युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओ से मुलाकात करने धनोरा पहुँचे थे, जहां युवाओं ने एसपी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तक पुस्तकालय की मांग किया था जिस पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए एसपी ने युवाओं को पुस्तकालय की सौगात दी है। इसी तारतम्य में रविवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम बनियागांव में एसडीओपी अमित पटेल के द्वारा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि इस पुस्तकालय का नाम लक्ष्य केंद्र रखा गया है जहां युवकों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जाएगी। पुस्तकालय शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी केशकाल के साथ, जनपद सदस्य रोहित नाग, ग्राम सरपंच, उपसरपंच, तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल द्वारा ग्राम बनियगांव में किया गया लक्ष्य केंद्र का शुभारंभ, युवाओं में खुशी
