सर्व यादव समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व महासम्मेलन का आयोजन
सभा में सामाजिक कुरीतियों नशा मुक्ति बाल विवाह, दहेज प्रथा को बंद करने का भी निर्णय लिया गया
कुसमी /फिरदौस आलम। सर्व यादव समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व महासम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा सामिल रही।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सामाजिक गीत का गायन कर किया गया।
समाज द्वारा मांग किया गया जिसको सामरी विधायक यूदेश्वरी पैकरा द्वारा जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया व स्थानीय यादव भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की मंच से घोषणा की मुख्य रूप से समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर चिंता व्यक्त की गई। यह विचार रखा गया कि आज तक जिले से यादव समाज का सांसद, विधायक नहीं बना। पार्टी ने विधानसभा के कुछ टिकट दिए किन्तु सांसद का टिकट आज तक नहीं दिया।यह भी चिंता व्यक्त की गई कि समाज अंधामुख रुप से राजनीतिक दलों को महत्व देता आया है इसलिए सम्मेलन में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि किसी भी पार्टी समाज को टिकट नहीं देती तो उसे यादव समाज द्वारा सामूहिक रूप से सहमति नहीं देगा समाज के किसी योग्य प्रत्याशी को टिकट दे और किसी भी दल द्वारा टिकट मिलने पर यादव समाज सामूहिक ताकत लगाकर प्रत्याशी को जिताएगी।