प्रांतीय वॉच

फिर एक बार बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों को निजात दिलाने में जिपं. अध्यक्ष ने निभाई अहम भूमिका….

Share this

मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर निर्वाचित होने के बाद से लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहीं हैं। और जिलेवासियों द्वारा किसी भी समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल पहल करते हुए समस्याओ का समाधान करती हैं, जिससे जिलेवासीयों को भी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष से काफी उम्मीद रखते हैं। आज फिर से एक बार ग्राम पंचायत छैलडोंगरी के आश्रित ग्राम नदीपारा के ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात दिलाने में अहम भूमिका जिला पंचायत अध्यक्ष ने निभाई। ज्ञात हो कि मैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छैलडोंगरी के आश्रित ग्राम नदीपारा में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर करीबन 15 दिनों से खराब पड़ा था, जिससे विगत 15 दिनों से ग्रामीणों को अंधरे में रहना पड़ता था। ग्रामीण कई दिनों से दफ्तर और जनप्रतिनिधियों का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुके थे विभाग द्वारा भी इन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। परेशान ग्रामीणों की समस्या कोई सुनने को तैयार नहीं था अन्त में इन्होंने इस बिजली समस्या की जानकारी गरियाबंद जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को दिया । गरियाबंद जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने खराब पड़े विद्युत ट्रांसफर्मर के वजह से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके खराब पड़े विद्युत ट्रांसफर्मर के वजह से ग्रामीणों को रही समस्याओं से अवगत कराया तथा तत्काल खराब पड़े ट्रांसफर्मर को बदलकर नया ट्रांसफर्मर लगाने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के पहल खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नए ट्रांसफार्मर लगाने के बाद नदीपारा के ग्रामीणों व सरपंच हेमबाईं सोम ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विभाग के प्रति आभार जताया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *