प्रांतीय वॉच

ठेकेदार द्वारा पांच वर्ष बाद भी पीएम आवास को नही किया गया पूरा

Share this
  • डूमरघाट के ग्रामीणो ने कमार विकास अभिकरण के सदस्य व युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष से किया शिकायत

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : प्राथमिकता के तौर पर आवासहीनों को पक्का मकान रहने के लिए मिले इस दिशा मे केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 100 प्रतिशत काम कर रही है जिसके कारण मैनपुर विकासखंड के हजारों आवासहीन परिवारो को वर्तमान दिनों में पक्का मकान में अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे है जो शासन प्रशासन का ऐतिहासिक कदम है परंतु कुछ ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर धांधली लापरवाही ठेकेदारी एवं शासकीय राशियों का दुरुपयोग किए जाने का भी मामला लगातार स्पष्ट रूप से दिखता है जिसमें सुधार हो इस दिशा में भी संबंधित अधिकारी गड़बड़ी करने वालों के ऊपर सैद्धांतिक कार्यवाही भी किया जाता है उसके बावजूद गड़बड़ी पर सुधार नहीं हो पाता जो जांच का विषय है। ऐसा ही मामला विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम डूमरघाट में देखने को मिल रहा है जहां जहां प्रधानमंत्री आवास निर्माण वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ था पूरा मकान बनाकर देने की बात पर ठेकेदार द्वारा हितग्राहियों से मकान की राशि लेकर आज तक आवास निर्माण को पूर्ण नहीं किया गया है। ग्राम डुमरधाट के कमार हितग्राहियों ने कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी एवं युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दोषी ठेकेदार के उपर कार्यवाही करवाने की मांग किये है। युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणो ने बताया कि डुमरघाट के कमार परिवार नंदलाल पिता खुदराम कमार, लखमू पिता बुधराम कमार, अर्जुन पिता बाजारू, पलटन पिता दशरू कमार, तिसरू पिता बुधराम, खोगे पिता बल्लू, हेपाल पिता अमरसिंह का वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसे ग्राम पंचायत के ही ठेकेदार एवं वार्ड पंच पालेश्वर नागेश द्वारा पूरा मकान बनाकर देने की बात पर ठेका में लिया गया था लेकिन हितग्राहियो से पूरा पैसा लेने के बाद भी ठेकेदार द्वारा आवास अधूरा छोड़ दिया गया है जो गंभीर मामला है एवं अधिकारियों के लिए जांच का विषय है। दर्जनो कमार परिवारो से पूरा राशि लेकर ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का साइज छोटा, प्लास्टर अपूर्ण कर छोड़ दिया गया है जिसके कारण हितग्राही अधूरे आवास मे रहने को तैयार नही है कहीं कहीं तो हितग्राहियों का नाम सूचना पटल भी अंकित नहीं है ठेकेदार द्वारा पूरा आवास बनाकर दूंगा कहते हुए आज तक पूरा नही किया गया है केवल हितग्राहियो से फोटो खिचवाने के लिये एक ही मकान में बारी बारी से खड़ा करके किश्त की राशि हड़प ली गई है ऐसा यहां के हितग्राहियों ने ठेकेदार के उपर आरोप लगाया है। विगत पांच वर्षों से कमार परिवारों के प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हुए हैं जिसे पूरा करने ठेकेदार द्वारा पूरा पैसा हड़प करने के बाद भी संबंधित ठेकेदार के उपर कोई कार्यवाही आज पर्यन्त तक नही किया गया जिससे कमार परिवार बेहद धुब्ध है। शासन प्रशासन के द्वारा जिन उद्देश्यों के साथ आवास विहीनो को आवास प्रदान किये जाने का सफल योजनाएं भ्रष्टाचारियों का भेंट चढ़ जाएगा और ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते चले जाएंगे गरीब, किसान, मजदूर, आदिम जनजातियों के साथ धोखाधड़ी होना और भी आम बात हो जायेगा। इस संबंध में युवा सघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने बताया कि डूमरघाट के कमार परिवारो का ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है जिसे आजतक पूरा नही किया गया है डूमरधाट में आधे अधूरे आवास को पूर्ण कराने की मांग को लेकर कमार परिवार ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक चक्कर लगाकर थक चुके है लेकिन कमार परिवारो की आवास की मांग को पूरा नही किया गया। इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रमुखता के साथ किया जायेगा। कमार विकास अभिकरण के सदस्य व कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण विभाग ब्लॉक अध्यक्ष पीलेश्वर सोरी ने कहा कि कमार परिवारो के मकान को ठेकादार के द्वारा अधूरा बना कर छोड़ दिए जाने से मकान खंडहर में तब्दील हो गया है आधे अधूरे आवास मे कमार परिवार रहने को तैयार नही है ठेकेदार आज कल पूरा कर दूंगा कहते हुए पिछले एक साल से घुमाया जा रहा है इस मुद्दे को लेकर कमार विकास अभिकरण की बैठक में प्रमुख के साथ रखा जायेगा और इसकी शिकायत आला अधिकारियों व मंत्रियों से करेंगें।
क्या कहते है सरपंच एवं जनप्रतिनिधि –
01 इस संबंध में ग्राम पंचायत बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे ने बताया कि डूमरघाट में वर्ष 2016-17 में कमार परिवारो का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था ठेकेदार द्वारा आवास अधूरा बनाकर छोड़ दिये जाने की शिकायत वहां के ग्रामीणो ने किया था जिसके बाद ग्राम सभा की बैठक में संबंधित ठेकेदार पालेश्वर नागेश को बुलाकर अधूरे आवास को पूर्ण करने के लिये चेताया गया है।
02 ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख ने बताया कि अपूर्ण आवासो को पूरा करने ठेकेदार पालेश्वर को पंचायत की ओर से निर्देश दिया गया है जहां ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा आवास को जल्द पूरा करने की बात कही गई है।
फोटो:- कमार परिवार आधा अधूरा आवास को पूरा करने कर रहे मांग।
टीप:- कृपया इस समाचार को आज ही लेवें। 03.01.2021

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *