प्रांतीय वॉच

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

Share this
  • धान विक्रय करने में कृषकों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर

आफताब आलम/ बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के कृषकों से धान खरीदी की जा रही है। धान के अवैध परिवहन, भंडारण एवं कोचियों व बिचैलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय के प्रयासों पर रोक लगाने हेतु प्रशासनिक अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने विकासखंड वाड्रफनगर के धान खरीदी केन्द्र रघुनाथनगर तथा सरना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र रघुनाथनगर में समिति प्रबंधक से चर्चा कर अब तक कितने किसानों से कितना धान खरीदा गया है इसकी जानकारी ली। समिति प्रबंधक ने उन्हें बताया कि कुल 854 कृषकों में से 354 किसानों का 12 हजार क्विंटल धान खरीदा गया है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से कहा कि बिचैलियों व कोचिए अपना धान न बेच पाये तथा किसानों के ऋण पुस्तिका का दुरूपयोग न हो। इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सरना स्थित धान खरीदी केन्द्र पहुंचे। उन्होंने समिति प्रबंधक से बात करते हुए किसानों की संख्या तथा उनसे खरीदे गये धान की मात्रा की जानकारी ली। बारदानों की उपलब्धता, स्टेंसिल को सही स्थान पर लगाने, बारदाने में निर्धारित मात्रा में धान का भराव हो तथा धान विक्रय करने में कृषकों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री धावड़े ने विपणन अधिकारी को धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिये ताकि धान खरीदी सुचारू रूप से हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा पहलुओं पर अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर धान के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने को तथा आवश्यकतानुसार पुलिस का सहयोग लेने की बात कही। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल महाराणा, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *