ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आती है सुख समृद्धि संपत
पिथौरा- सुखीपाली में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा अखण्ड रामायण में शामिल हुए बसना विधायक संपत अग्रवाल क्षेत्र की ख़ुशहाली के लिए की पूजा अर्चना।ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन अरसा रोटी से तौल कर किया स्वागत।
कार्यक्रम स्थल में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुवे बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन से पूरे देश में श्री राम चंद्र जी के भक्ति व विभिन्न धार्मिक आयोजनों का दौर चल रहा है हर गाँव हर सहर में अलग ही धार्मिक माहोल है हर जगह राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है।
प्रभु श्री राम का हम सब छत्तीसगढ़वासीओ से जायदा गहरा संबंध है।ऐसे धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि आती है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल सरपंच सुधीर प्रधान शिव पटेल राजेश मिश्रा आलोक त्रिपाठी सुमित अग्रवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल डा संजय गोयल प्रकाश सिंहा कमलेश पटेल प्रेमशंकर प्रधान कन्हैया प्रधान कमल पटेल रक्षपाल विशाल पदुम साहू नयन प्रधान भागवत साहू कैलाश साहू मुख्यरूप से उपस्थित थे।