प्रांतीय वॉच

दिसंबर में जेएसपीएल ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

Share this
  • एक महीने में 3.11 लाख टन के उत्पादन का रिकाॅर्ड बनाया
  • संयंत्र की छह यूनिट्स ने स्थापना से अब तक का सर्वाधिक प्रोडक्शन किया
रायगढ़ : जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र ने दिसंबर में उत्पादन के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है। संयंत्र ने इस महीने में 3.11 लाख टन से अधिक उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह संयंत्र की स्थापना से लेकर अब तक किसी भी एक महीने में सर्वाधिक उत्पादन है। कंपनी के सीओओ छत्तीसगढ़ डीके सरावगी ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है।
वर्ष 2020 का आखिरी महीना, उपलब्धियों के लिहाज से जेएसपीएल के लिए बेहद खास रहा। संयंत्र ने इस महीने कुल 3,11,430 टन का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की। इसमें 3,06,952 टन स्टील और 4,478 टन पिग आयरन का उत्पादन शामिल है। बगैर किसी अतिरिक्त संसाधन के टीम की इस बड़ी उपलब्धि की प्रबंधन ने सराहना की है। इसी महीने में संयंत्र की एसएमएस यूनिट ने 110 हीट के साथ 11089 टन उत्पादन कर एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन का रिकाॅर्ड बनाया। दिसंबर में एसएमएस का एवरेज डेली प्रोडक्शन 600 टन बढ़कर 9902 टन तक पहुंच गया। संयंत्र के अन्य विभागों ने भी इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया। ब्लास्ट फर्नेस ने अब तक का सर्वाधिक 2,15,664 टन, सिंटर प्लांट ने 2,20,825 टन, लाइम प्लांट ने 30,860 टन और बीम स्ट्रक्चरल मिल्स ने 45,288 टन का रिकाॅर्ड प्रोडक्शन करने में कामयाबी हासिल की। प्लेट मिल ने इस महीने में 1,02,604 टन के प्रोडक्शन और 1,04,051 टन के डिस्पैच का रिकाॅर्ड बनाया।कंपनी के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने नववर्ष के पहले दिन सभी विभागों में खुद पहुंचकर इस रिकाॅर्ड सफलता की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 रायगढ़ संयंत्र के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। नए साल के आने की खुशी तो है ही, लेकिन संयंत्र के सभी विभागों के शानदार प्रदर्शन ने इन खुशियों को कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल के कुशल और ऊर्जावान नेतृत्व तथा प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा, व्यंकटेश जिंदल के सतत मार्गदर्शन के कारण ही यह कामयाबी मिल सकी है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को रायगढ़ की कुशल, लगनशील और समर्पित टीम पर गर्व है। यह टीम किसी भी चुनौती को पार कर सफलता के नए आयाम रच सकती है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *