यामिनी चंद्राकर/ छुरा। विकासखण्ड छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर निवासी मालती बाई पति सदन सिंह गोंड़ उम्र लगभग 40 वर्ष की लाश ग्राम के तालाब में तैरती हुई पाई गई ग्राम वाशी जब तालाब पहुचे तब उन्होंने देखा कि तालाब में महिला की लाश तैर रही थी जिसकी खबर देखते ही देखते पूरे ग्राम में आग की तरह फैल गई।
तालाब मे महिला की तैरती लाश मिलने से गाँव मे फैली सनसनी
