सीपत

सांई मंदिर के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर सांई सेवा समिति की ओर से रविवार को बाजे गाजे के साथ भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई

Share this

सांई मंदिर के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर सांई सेवा समिति की ओर से रविवार को बाजे गाजे के साथ भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई

सीपत (सतीश यादव)। पालकी यात्रा की शुरुआत मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सरपंच राजेंद्र धीवर मस्तूरी जनपद सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई ने दीप प्रज्ववलित कर की। पालकी यात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ होकर सेठबाड़ा राममंदिर बाजारपारा मातेश्वरी मंदिर से होते हुए तेलीधीवर मोहल्ला स्कूल मोहल्ला गौटियाबाड़ा बजरंग चैक से होते हुए फिर मंदिर पहुंची।

पालकी यात्रा के दौरान पीले पट्टी लगाए हुए उत्साहित महिलाओें युवतियों नवयुवकों ने बैंड की धुन पर जमकर थिरके। पालकी यात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा से व सांई जी की आरती उतारकर स्वागत किया गया। सांई बाबा की जयकारा के साथ पालकी यात्रा आगे बढ़तें गई। एक से बढ़कर एक श्रद्धालुओं ने सांई की पालकी को उठाने के लिए यात्रा में शामिल हुए। पालकी यात्रा के बाद मंदिर में सांई जी की पूजा अर्चना महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जनपद सभापति प्रतिनिधि सुनील भोई ने कहा कि जिसके नाम के आगे यदि राम जुड़ जाए तो वे स्वयं भगवान का रूप ले लेते हैं। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी खीर पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा को सफल बनाने में प्रदीप पांडेय हिमांशु गुप्ता
आशुतोष गुप्ता विनोद यादव दीपक यादव कुंजराम रजक नीरज गुप्ता एकलव्य गुप्ता पिंकी गुप्ता वैभव गुप्ता सुमित गुप्ता दीपाली गुप्ता डिकेश गुप्ता प्रमोद शर्मा देवेश शर्मा विमल तिवारी ओम प्रकाश यादव शिया गुप्ता सुम्मी शिवानी सहित ग्राम के लोगों ने कायर्क्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *