कोण्डागांव: साढ़े आठ लाख से अधिक की ठगी करने के आरोपित को हरियाणा से दबोच लाई कोण्डागांव पुलिस
राजीव गुप्ता, ब्यूरो चीफ ।
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच, कोण्डागांव। जिला कोण्डागांव के थाना क्षेत्र ईरागांव में पुराने सिक्को के बदले लाखों रुपए दिलाने का लालच देकर साढ़े आठ लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में कोण्डागांव पुलिस ने आरोपित को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.09.2023 को बलिराम कोर्राम निवासी ईरागांव को पुराने सिक्के के बदले 53 लाख रूपये देने का लालच देकर आरोपित द्वारा प्रार्थी बलिराम को अलग अलग बैक खाता एवं यूपीआई के माध्यम से 8 लाख 53 हजार 250 रुपये छलपूर्वक अपने बैंक खाता में जमा करवाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना ईरागांव में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने तत्काल सायबर सेल थाना ईरागांव की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देशित किया। जिसमें यह पता चला कि ठगी का आरोपित राजस्थान के भरतपुर, हरियाणा के नूह में है। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये राजस्थान के भरतपुर, मेवात क्षेत्र एवं हरियाणा के नूंह क्षेत्र में संभावित ठिकानों पर लगातार 04 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई और स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीष देकर आरोपित मौसम पिता जमील उम्र 30 वर्ष पता हाउस नम्बर 223 नजउदीक प्रायमरी स्कूल खरवड़ धौलेट थाना पहाड़ी जिला डीग राजस्थान, को विधिवित गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त उपकरणों एवं सम्पत्ति को जप्त किया गया।