दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत बहेराडीह में जय भीम किसान समिति के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान बहेराडीह गांव के गली मोहल्ले से कुडा कचरा पोलीथीन एकत्रित कर उठाया गया। जिसमें बहेराडीह के स्कूल पारा, शांति चौंक, पंचायत भवन, गौटिया पारा, कई तालाब पचरी, भाठा पारा, ठाकुर देव चौंक होते हुए सरपंच घर तक सभी जगह से कचरा उठाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में जय भीम किसान समिति के अध्यक्ष हीरालाल पात्रे, सचिव हीरा लाल यादव, कोषाध्यक्ष राजू हरवंश, सदस्यगण रोशन बंजारे, विक्रम पात्रे, नरेश कुमार यादव, राजेन्द्र हरवंश, परस राम चौहान, देव प्रसाद, अर्जुन कुमार, संदीप पात्रे, राकेश कुमार, धनेश बंजारे सहित जनप्रतिनिधि, मितानिन तथा महिला कमांडो उपस्थित थे।
बहेराडीह में जय भीम किसान समिति के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया
