भाटापारा

विधानसभा में पेशय किया गया बजट निराशा जनक -विधायक इन्द्र साव

Share this

विधानसभा में पेशय किया गया बजट निराशा जनक -विधायक इन्द्र साव

भाटापारा- विधायक इन्द्र साव ने विधानसभा में पेशय किए गए बजट को निराशा जनक बताया। उन्होंने कहा वित्त मंत्री से यह उम्मीद थी कि ऐसा बजट पेश करेंगे की प्रदेश को एक नई दिशा देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। परन्तु बजट से निराशा हुई । लच्छेदार शब्दो का जाल फैलाकर जिन दस स्तंभों के जरिए प्रदेश का विकास करने का सपना दिखाया गया है, उसमे नया कुछ भी नही है। यह सब नई बोतल में पुरानी शराब है। यह बजट कृषि के क्षेत्र में विकास हेतु कोई योगदान नही करेगा। इस बजट से छत्तीसगढ के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने में कोई भी सहायता नही मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को महतारी वंदन का लालीपाप भर पकड़ाया गया है उनकी आय बढ़ाने हेतु कोई प्रावधान नही है। साव ने आगे कहा कांग्रेस की सरकार ने विगत पांच वर्षो में जिन योजनाओं को बढ़ावा दिया है उनको ही नाम बदल कर निरंतर रखते हुए बजट प्रावधान किए गए है। स्कूल कालेजों की संख्या में वृद्धि तथा भवनों का निर्माण करने के लिए बजट में प्रावधान किए गए है परन्तु रिक्त पदों को भरने का वादा नही किया है। अवैध शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रावधान नही है। रमन सरकार पंद्रह वर्षों तक जीरो ट्रालरेंस की बात करती रही थी परन्तु भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नही लगा सके थे। इस बजट में भी लोक सेवकों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कोई बात नही की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *