बिलासपुर वॉच

पहले ट्रेन अभी एयरपोर्ट बंद करने की पूरी तैयारी: शैलेष पाण्डेय

Share this

पहले ट्रेन अभी एयरपोर्ट बंद करने की पूरी तैयारी: शैलेष पाण्डेय

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर ।पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताय कि पहले जोन की ट्रेन बंद हुई। अब एयरपोर्ट बंद करने की साजिश हो रही है। पहले गरीबों को परेशान किया गया। अब व्यापारी और कामकाजी लोगों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को चेतावनी दे रहा हूं कि जनता एक एक बात का हिसाब लेगी। इतना ही इसके पहले भाजपा को ट्रेन, फ्लाइट, एयरपोर्ट और मंहगाई का जवाब लोकसभा चुनाव में देना ही पड़ेगा।चकरभाटा एयरपोर्ट से एयरलाइंस का अनुबंध समाप्त होने वाला है। बंद हो जाएगी यहां से हवाई सेवा, पांडे ने कहा लोकसभा चुनाव में जनता लेगी भाजपा सरकार से बदला। बिलासपुर को महानगर तक हवाई सेवा प्रारंभ नहीं करने की साजिश रची जा रही है। चकरभाटा एयरपोर्ट से दिल्ली तक संचालित होने वाली हवाई सेवा को बंद करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बिलासपुर के साथ हमेशा की तरह आज भी भाजपा सरकार दोयम व्यवहार कर रही है। यह बातें पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कही।उन्होंने‌ कहा कि भाजपा को जनता की परेशानियों से कोई सरकार नहीं है। तीन साल पहले भाजपा ने बिलासपुर से महानगर को जोडने वाली सुपर फास्ट गाड़ियों को बन्द किया। अब चकरभाटा से हवाई सेवा को बंद करने की तैयारी हो रही है। जाहिर सी बात है कि पहले आम जन को चुन चुन कर निशाना बनाया गया। अब व्यापारी वर्ग को परेशान किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि सरकार ने बिलासपुर जोन के कई बड़े स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया है। रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। अब हवाई सेवा को निशाना बनाया जा रहा है। बिलासपुर से दिल्ली तक उड़ान भरने वाली मात्र एक फ्लाइट को जल्द ही बन्द कर दिया जाएगा। जाहिर सी बात है अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाया जा रह है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *