
महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने को लेकर महिलाओं में खुशी की लहर
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की अपने आस पास पारा मोहल्लों के सभी पात्र माताओं बहनों के फार्म भरने में सहयोग करें
शहादत हुसैन प्रतापपुर
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के दृश्टिकोण से महतारी बन्दन योजना का घोषणा किया गया था, आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रदेश के विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश में पूरे प्रदेश में 5 से 20 फरवरी तक प्रत्येक आँगन बाड़ी केंद्रों में अभियान चला कर महतारी वंदन योजना के पात्र महिला अभ्यर्थीयों को फार्म भरवाए जा रहे है जहां इस नेक कार्य मे समस्त जिला प्रसासन का सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
वहीं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं,से हाथ जोड़कर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने आह्वान किया है, कि अपने आस पास रहने वाली माता बहनों को घर घर जाकर गांव गांव मुहल्ला पारा टोला में यह जानकारी देवे ताकि अधिक से अधिक संख्या में महतारी वंदन योजना का लाभ पात्र माताओं बहनों को मिल सके और जैसा कि मोदी जी के गारंटी की गारन्टी 24 कैरेट गोल्ड की तरह साबित हुई है ।
इस अवसर पर प्रशासन के साथ साथ भाजपा के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी बढ़-चढ़ के अपने-अपने क्षेत्र में पात्र माताओ बहनों का फार्म भरवाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
