नाबालिग किशोरी का अपहरण व बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने घर पकड़ा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसका बलात्कार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी नाबालिग लड़की को तिफरा काली मंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय आदि और आदित्य ठाकुर ने अपहरण कर उसका जबरन बलात्कार किया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घेराबंदी कर आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।