जिला ऑटो संघ चुनाव में ऑटो चालक, मालिक वोटर लिस्ट में बढ़-चढ़कर नाम जुड़वा रहे हैं
बिलासपुर/यू मुरली राव।जिला ऑटो संघ बिलासपुर के सभी सदस्य आगामी सत्र 2023, 24 चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यह की जिला ऑटो संघ चुनाव के लिए शहर वासी भी इंटरेस्ट लेते हैं क्योंकि जो पदाधिकारी चुन के आते हैं वह ऑटो चालकों का अच्छे से ध्यान रखें एवं यातायात कि नियमों के अनुसार ऑटो का परिचालन व्यवस्थित अच्छे से करें पूरी जिम्मेदारी उन चुने हुए पदाधिकारी के ऊपर होती है। इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की भी उस्तुकता देखते ही बनती है क्योंकि अभी इस वर्ष लोकसभा चुनाव भी करीब है ऐसे में जो भी पदाधिकारी चुनाव जीत के आते हैं उसे राजनीतिक पार्टियों अपने खेमे में लाने का प्रयास करेंगे लेकिन जो भी पदाधिकारी चुनाव जीत कर आए वह निष्पक्ष रूप से सिर्फ ऑटो चालकों का ही हित सोचना चाहिए एवं उनके लिए काम करना है। अभी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है दिनांक 29 जनवरी से 1 तारीख तक बिलासपुर रेलवे स्टेशन गेट न. 1, 3, ऑटो स्टैंड में सुबह 10 से 3 बजे तक एवं 2 तारीख को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड में नाम सदस्यों का नाम दर्ज किया जाएगा। चुनाव अधिकारी मनोज श्रीवास एवं मधुसूदन राव जी ने कहा कि सभी ऑटो चालक एवं मलिक नया वोटर लिस्ट में आवश्यक रूप से अपना नाम दर्ज कराएं अन्यथा बाद में किसी भी सदस्य का नाम नही जुड़ेगा और जिनका नाम नही जुड़ पाएगा वह ऑटो संघ का सदस्य नहीं माना जाएगा वह संघ से बाहर हो जाएगा ऑटो भी नहीं चल पाएगा वोटर लिस्ट का काम पूरा होते ही चुनाव की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द कर दिया जाएगा।