न्यू मॉडर्न स्कूल – 2 डबरीपारा में डॉक्टर मित्तल ने किया ध्वजारोहण
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यू मॉडर्न स्कूल – 2 डबरीपारा अशोक विहार फेस-2 में डा. जी. के. मित्तल ने ध्यावजारोहण किया । इस मौके पर बच्चो ने देशभक्ति नृत्य, योग प्रदर्शन, श्री राम आयेगें, जैसे गानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यकम का संचालन विद्यालय के सहायक संचालक विश्वजीत सिंह ने किया और बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया व देश प्रेम से ओत प्रोत किया। इस मौके पर डा साहब ने बच्चो को उद्बोधन दिया, और बच्चे और उनके अभिभावकों के लिए उनकी ओर से 15 दिन तक निः शुल्क चिकित्सीय परामर्श देने की घोषणा की गई।