रतनपुर की सभी स्कूलों व सरकारी संस्थाओं में आन बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर…रतनपुर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज 26 जनवरी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 8:00 बजे नगर पालिका रतनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया जहां पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे वही कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भीम चौक से स्कूली छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी शहर का भ्रमण कर पुनः स्कूल पहुंचने पर वहां भी ध्वजारोहण किया गया यहां पर नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वही नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्शोल्लास के साथ मनाया गया जहां पर रंगारंग कार्यक्रम में लोगों का मन मोह लिया, भेडीमुडा क्रमांक 2 स्कूल में बच्चों को खेल प्रतिभा में पुरस्कृत किया गया, मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम भी संपन्न हुआ
महामाया चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के नेतृत्व में कांग्रेसी नीरज जायसवाल के हाथों ध्वज फहराया गया रतनपुर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुराना बस स्टैंड में ध्वजारोहण किया गया जहां पर
सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर रामशरण उईके के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया, रतनपुर प्रेस क्लब भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी (चिटटु )के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, रतनपुर थाना में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौड़ के द्वारा ध्वज फहरा कर ध्वज को सलामी दी गई वही रतनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वन विभाग, सेवा सहकारी कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक एवं सभी स्कूल और शासकीय कार्यालय में आन बान शान के साथ ध्वज फहराया गया