कबीरधाम 25 जनवरी 2024 :- कवर्धा में बुलडोजर की एंट्री…साधराम यादव मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू…आरोपी अयाज खान के घर पहुंचा बुलडोजर…अयाज खान समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं मर्डर केस में…अयाज खान के खिलाफ पहले ही कई केस दर्ज…इस केस में सुफियान, इदरीश, मेहताब, अयाज और शेख शरीफ पहले ही गिरफ़्तार…छठवां आरोपी भी 24 जनवरी को पकड़ा गया…कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहले ही दिए थे सख्त कार्रवाई के संकेत…गौ सेवक साधराम यादव निवासी ग्राम -लालपुर कवर्धा का गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अयाज खान के दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर। अवैध निर्माण पर नगर पालिक राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही । भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया बुल्डोज ।
ब्रेकिंग :- कबीरधाम में बुलडोजर की एंट्री…साधराम यादव मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई …
