सरस्वती शिशु मंदिर पाली में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूर्व छात्र छात्रों का हुआ सम्मेलन*
कोरबा पाली /सुरेंद्र सिंह ठाकुर।सरस्वती शिशु मंदिर पाली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यालय में पूर्व छात्र छात्रों का सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक कौशल सिंह राज .भैयालाल जायसवाल .ज्ञान सिंह राजपाल .शिव चौहान.बिहारी लाल .जयपाल विनायक.अरविंद पांडे .प्राचार्य चूड़ामणि साहू वरिष्ठ आचार्य वर्मा . श्रीमती मीना देवांगन ने बच्चों को आशीर्वचन के रूप प्रदान किया। पूर्व छात्र में वंदना केशव.संध्या .दिशा ठाकुर.पल्लवी .चंचल शर्मा .अक्षय कुमार निखिल प्रजापति .प्रकाश कौशिक.विश्वनाथ .गणेश जायसवाल .आदित्य देवांगन तुषार .सुनिधि अवस्थी .सुचेता तिवारी .विंध्य दुबे .उमा बंजारा आदि पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय के उन दिनों को याद करते हुए अपने अभिव्यक्ति विचार व्यक्त किए
साथ विद्यालय को इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने खूनी हस्ताक्षर और नेताजी के तुलादान का सस्वर काव्य पाठ किया। छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।कार्यक्रम के समापन पर व्यवस्थापक कौशल सिंह राज
ने पूर्व छात्र छात्राओं को उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कटक में जन्मे,देशभक्ति के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद को छोड़ने वाला यह भारत का सच्चा सपूत था।कुमुदिनी राम ने युवाजोश से परिपूर्ण नेताजी के प्रसिद्ध नारा तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा में निहित भाव से विद्यार्थियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया।कल्पना कुजुर ने आजाद हिंद फौज के गठन से द्वितीय विश्व युद्ध मे सुभाषचंद्र बोस की भूमिका को बताया। एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
*हमारा विद्यार्थी हमारा गौरव*