
शांति कबड्डी संघ के तत्वाधान में स्त्री कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर/यु मुरली राव।शांति कबड्डी के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्त्री कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार हरियाणा की टीम को 21000 एवं कप दिया गया द्वितीय पुरस्कार नवागांव की टीम 11000 एवं कप, तृतीय पुरस्कार देवरीखुर्द 5000 एवं कब दिया गया चतुर्थ पुरस्कार रलिया की टीम 2100 एवं कप कब प्राप्त किया बेस्ट कैचर 1100 एवं कप बेस्ट रडार 11 कप मैन ऑफ़ द सीरीज 5000 अनुशासन टीम को 1100 का बेस्ट ब्लॉकर 1100 एवं कप प्रदान किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि बिलासपुर महापौर राम शरण यादव जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता किए अशोक अग्रवाल जी अध्यक्ष नागरिक सरकारी बैंक बिलासपुर साथ मे अतिथि एम आई सी सदस्य एवं पार्षद संध्या तिवारी जी, पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अजय यादव जी, पार्षद मोती गंगवानी जी, पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान जी, पार्षद लक्ष्मी यादव जी मंच पर मौजूद रहे शांति कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव जी ने उपस्थित अतिथियों का एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक पल्लव धर, राजू पटेल, सुंदरलाल भार्गव, गजेंद्र निर्मलकर, शिव यादव, हर प्रसाद यादव, अशोक यादव, मनोहर पटेल, बसंत पटेल, शिवकुमार यादव, अरुण दास मानिकपुरी, संतोष पटेल, राकेश भार्गव, प्रमोद थवाईत, दीपक टिमूर्ति, राजेश त्रिवेदी, जयप्रकाश पटेल, प्रवीण तरुण वीरू महापात्रो समस्त तोरवा वाशी शांति कबड्डी संघ के लोग मौजूद रहे इस मैच के निर्णायक गढ़ सुंदरलाल भार्गव, बसंत पटेल, गजेंद्र निर्मलकर, ओम प्रकाश जायसवाल, कमलेश यादव, जितेंद्र श्रॉफ, अंजिता अवल, रेवती कांची, जॉनी निषाद आदि उपस्तित रहे।
