
पराक्रम दिवस व परीक्षा पे चर्चा पर केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
बिलासपुर/यु मुरली राव। विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने एवं परीक्षा के भय से तनावमुक्त रहने के संदेश देने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार 23 जनवरी, 2024 केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक अनूठी पहल के तहत आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों, राज्य बोर्ड स्कूल के छात्रों, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में अपनी तूलिका से रंग बिखेरकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘परीक्षा योद्धा’ में तनावमुक्त परीक्षा हेतु मंत्र, पराक्रम दिवस और मिशनआदित्य एल 1 था।

इस हेतु नोडल विद्यालय के रूप में केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में यह कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई उन्नत शिक्षण संस्थान बिलासपुर के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ संजय आयदे, बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ ए के पाल एवं चित्रकला शिक्षक विकास दत्त रहे। नोडल अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बहुप्रतीक्षित एवं प्रेरक संवाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि 29 जनवरी को प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से तनावमुक्त परीक्षा हेतु संवाद करेंगे।
चित्रकला स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहे मलाईका फिरदौस, जी सेजल एवं संपदा गुप्ता ने द्वितीय व तृतीय स्थान व प्रिया धीमर व विशेष पुष्प शर्मा ने चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। इन पाँचों को भारत के स्वतंत्रता सेनानी पुस्तक व प्रमाण पत्र व अन्य सभी प्रतिभागियों को ‘परीक्षा योद्धा पुस्तक व डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन शैलजा श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक संतोष लाल ने सभी प्रतिभागियों एवं निर्णयकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की सफलता पर कार्यक्रम प्रभारी खलिक अहमद सिद्दीकी ने हर्ष व्यक्त किया।
