पाली अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा सहित हुए विभिन्न आयोजन
पाली हुआ श्रीराममय , शिव जी के मंदिर सहित नौकोनियां तालाब तट पर 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये श्रीराम भक्त
कोरबा पाली / सुरेंद्र सिंह ठाकुर।अयोध्या में श्रीराम जी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर पंचायत पाली के मुख्य मार्गों पर राम भक्तों के द्वारा राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।इस शोभायात्रा में सोल से निर्मित श्री राम जी मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, वही इस शोभा यात्रा में पंथी नृत्य, रावत नाच, डीजे एवं गाजे बाजे कर्मा नृत्य , आतिशबाजी ,के साथ यह यात्रा पाली ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्री राम जी के मंदिर से निकलकर शिव मंदिर चौक से चैतुरगढ़ मार्ग होते हुए व्यवहार न्यायालय से गुजरते जनपद कार्यालय से अटल चौक के रास्ते बृहस्पति बाजार होते हुये मादन काली मंदिर चौक पहुंची।
यहां से पुनः महामाया मंदिर होकर पुरानी बस स्टैंड के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विश्राम लिया। उस बीच लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभा यात्रा में राम भक्ति के गीत के साथ लोग भारी संख्या में नाचते झूमते हुए नजर आए,ज़हां जहां से शोभायात्रा निकली वहां श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के द्वारा फूल की वर्षा करते हुए जगह जगह स्टाल लगाकर भक्तो के लिए प्रसाद, नाश्ता, पानी,आदि वितरण की गई।इसको लेकर
राम भक्तों में उत्साह और उमंग देखने को मिला हजारों भक्त जय श्री राम जयघोष भगवा वस्त्र पहन कर ध्वज पताकाएं लेकर चले, तो पाली नगर का वातावरण
राममय हो गया। पाली श्री रामजी के भक्ति में लीन नजर आया।
फिर हवन पूजन , अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हनुमान मंदिर पाली में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया और मंदिरों में भजन कीर्तन, शिव मंदिर के पास भव्य भंडारा प्रसाद , एवं शिव मंदिर,हनुमान मंदिर सहित पूरे नौकोनिया तालाब परिसर को 21000 दीपों से सजा।कर श्री राम का स्वागत उत्सव मनाया गया जो देखने में काफी भव्य और दिव्य था राम जी के स्वागत में सभी अपने घर के बाहर रंगोली बनाए साज सज्जा कर और घर घर दीप जलाकर दीपावली सा उत्सव मनाया गया।,रात्रि में प्रदेश के दिग्गज कलाकार शिव मंदिर के पास अपनी राम मयी और भक्ति रस के साथ प्रस्तुति दिए।