बिलासपुर

सड़क सुरक्षा‌ माह – बस चालको, परिचालकों का हुआ “स्वास्थ्य परीक्षण

Share this

सड़क सुरक्षा‌ माह –
बस चालको, परिचालकों का हुआ “स्वास्थ्य परीक्षण”

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।सड़क सुरक्षा माह 2024 के पांचवें दिवस “सवारी बस चालको एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जो कि बस मालिक संघ, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से हाईटेक बस स्टैंड 11 बजे में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कुल 129 बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र शुगर, बीपी आदि की जांच कराई गई तथा जिनको दोष पाया गया, उनका उपचार किया गया तथा उचित परामर्श भी दी गई।सहयोग रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिफ़रा से डॉ0 अनामिका मिश्रा (एमबीबीएस), आई स्पेशलिस्ट डॉ० अभिषेक कौशिक डॉ0 समर्थक टंडन, डॉ0 अनूप सिंह, स्टाफ़ नर्स, कल्पना ठाकुर दिलहरण ध्रुव, दीपक कुमार सिंह प्रिया साहू स्वस्थ विभाग से एवम बस मालिक संघ के अध्यक्ष एस० एल० दूबे, महासचिव शहनवाज़ ख़ान, सचिव प्रहलाद तिवारी एवम बड़ी संख्या में बस चालक उपस्थित रहे।

जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज पांचवे दिवस के तीसरे कार्यक्रम “विश्वास वेलफेयर सोसाइटी” एवम यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली देवकीनंदन चौक से सदर बाजार, गांधी चौक तक निकाली गई। इस कार्यक्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे, निरीक्षक श्री सईद एवं यातायात के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दी गई स्कूली छात्रों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी

सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत भव्य शुभारंभ के साथ ही महीने भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के दिशा निर्देश पर स्कूली छात्र-छात्राओं को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के विषय में अवगत कराने तारबहार थाना परिसर में स्थित आई० सी० सी० सी० कैमरा भवन कार्यालय में स्कूली छात्र- छात्राओं को इसकी उपयोगिता एवं यातायात के नियम के जागरूक करने निर्देशित किया गया।आदेश के परिपालन में जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे द्वारा आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल तारबहार एवं सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को “इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के अंतर्गत शहर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस कैमरा और कैमरा की उपयोगिता, उसके कार्य एवं मॉनेटरी व ई चालान की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए, यातायात नियमों की बारीकियां से जानकारी दी एवं सदैव यातायात नियम का पालन करने और सुरक्षित रहने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत थाना यातायात परिसर में “लर्निंग लाइसेंस कैंप” का आयोजन किया गया है। कृपया आप अपने परिवार एव परिचित सभी का “लर्निंग लाइसेंस बना यातायात नियमों का सदैव पालन करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *