बिलासपुर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जलाराम मंदिर की साफ सफाई की विधायक अमर अग्रवाल ने

Share this


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जलाराम मंदिर की साफ सफाई की विधायक अमर अग्रवाल ने

– सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर। पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम का अयोध्या में पुनरागमन हो रहा है। इसे लेकर पूरे देश में उत्सव का वातावरण है। राम भक्त तरह-तरह के प्रयास कर एक और दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। दीपावली पर जिस तरह से घरों की साफ सफाई कर घरों में रोशनी की जाती है, उसी भांति 22 जनवरी को भी एक और दीवाली बनाने की तैयारी है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में स्थित छोटे-बड़े सभी मंदिरों की कार सेवा कर साफ- सफाई की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को नगर विधायक अमर अग्रवाल अपने करीबी भाजपा नेताओं के साथ टिकरापारा स्थित जलाराम मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर परिसर और आसपास की साफ सफाई की गई । विधायक अमर अग्रवाल के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाए। परिसर को धोया और यथासंभव सफाई की ताकि आगामी 22 जनवरी को जलाराम मंदिर को भी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खूब सजाया जा सके। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी नगर वासियों से आह्वान किया कि वे भी अपने आसपास स्थित मंदिरों में पहुंचकर वहां की साफ सफाई कर रामकाज में अपना गिलहरी सहयोग दें। भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल में स्थित जलाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान के इस प्रयास में विधायक अमर अग्रवाल के साथ जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, मंडल अध्यक्ष निम्मा जीवनानी, शंकर नगर वार्ड प्रभारी राकेश ललवानी, पार्षद मोती गंगवानी, दिनेश देवांगन, आशुतोष शर्मा, नितिन छाबड़ा, श्याम सुंदर तिवारी, आशुतोष गोयल आदि मौजूद रहे। दरअसल पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल मंदिर स्वच्छता अभियान अंतर्गत टिकरापारा क्षेत्र के जलाराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा मंदिर स्वच्छता अभियान का प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में श्री कालाराम मंदिर से किया था। मंदिर स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी तीर्थ स्थल, पूजा स्थल और मंदिरों के परिसरों की साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया है ताकि पर्यटकों और भक्तों को स्वच्छ परिवेश में आराधना का अवसर मिल सके। श्री अग्रवाल ने कहा मंदिर हमारी आस्था, पम्परा और संस्कृति के धरोहर स्थल है। मन्दिरो, ग्राम मोहल्ला और परिवेश को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक दायित्व है। इसके बाद से ही देशभर के अनेक मंदिरों और तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने समुदाय के लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया। अमर अग्रवाल ने कहा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक और धार्मिक उत्सव का अवसर है, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में रामभक्तो , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के मंदिरों को साफ-सफाई के साथ ही रोशनी और फूलों से सजाएं। उन्होंने कहा नगर में भी इस पावन अवसर की धूम है भक्तगण प्रतीक्षा में है की वह शुभ घड़ी कब आए और श्री रामलला के दर्शन हों। शहर के प्रत्येक चौक चौराहों की सजावट का काम जोरों पर हैं, इससे न केवल मंदिरों का माहौल बदलेगा, बल्कि लोगों का भी मन आनंदित होगा। स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है, स्वच्छता की संस्कृति के अनुसरण से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आनंद उल्लासमय हो सकेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *