रायपुर वॉच

राम को काल्पनिक कहने वाले राम की भक्ति में आते हैं तो अच्छी बात है : साव

Share this

पूरी आस्था श्रद्धा से माने, राजनीतिकरण और दिखावे से नहीं

रायपुर। डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि भगवान राम को काल्पनिक कहने वाले लोग अगर भगवान राम की भक्ति में आते हैं तो अच्छी बात है। लेकिन भगवान राम को मानना है तो पूरी आस्था श्रद्धा से माने, राजनीतिकरण और दिखावे से नहीं।वहीं डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को केंद्रीय नेतृत्व से पूछना चाहिए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया और मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभु राम पर राजनीति को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना है।

अयोध्या के निमंत्रण को अस्वीकार क्यों किया? चुनाव आता है तभी कांग्रेस को भगवान राम क्यों याद आते हैं। वहीं प्रदेश के कानून व्यवस्था पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है वह कांग्रेस के कुकर्मों के कारण है। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया था। हमारी सरकार तेजी से इस दिशा में काम कर रही है। आने वाले समय में कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश में मजबूत होगी, अच्छी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *