बिलासपुर वॉच

दहेज प्रताड़ना: पति सास ससुर व देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

दहेज प्रताड़ना: पति सास ससुर व देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। दहेज प्रताड़ना के मामले में पति सास ससुर व देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।मामला कुछ इस तरह है कि लिंगियाडीह में रहने वाली रानी यादव 27 वर्ष का विवाह साल 2019 में मंगला बाजार मूँगा पारा झारसुगुड़ा उड़ीसा में रहने वाले पेशे से ड्राइवर रामेश्वर चौहान के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद दहेज में कार लेने के लिए 5 लाख रुपये की मांग ससुराल पक्ष द्वारा की जाने लगी। परिवार की माली स्थिति कमजोर होने के बावजूद रानी यादव ने यह बात अपनी मां कौशल्या देवी और भाई
अजय यादव को बताई। अपनी बेटी का घर बसाने के इरादे से किसी तरह कभी 10,000 कभी 15,000 कभी 5000 देते हुए इन्होंने ससुराल पक्ष को डेढ़ लाख रुपए दे डाले। इस बीच रानी को एक बेटी भी हुई, लेकिन फिर भी
ससुराल पक्ष का लालच खत्म नहीं हुआ।₹500000 के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में रानी यादव ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि ससुराल पक्ष ने उससे उसकी 3 साल की बेटी भी छीन ली और बिना कुछ पैसे दिए उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर वह पुलिस में जाएगी तो उसकी बेटी को मार देंगे। रानी ने यह बात फोन से अपने भाई को बताई। , जिसकी मदद से वह किसी तरह ट्रेन में बैठकर बिलासपुर पहुंची, जहां महिला थाना परामर्श केंद्र में इसकी शिकायत की गई। लाख कोशिशो के बाद भी जब बात ना बन पायी तो फिर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दहेज मांगने के आरोप में पति रामेश्वर चौहान, सास जगदंबा चौहान, ससुर गणपत चौहान और देवर राजेश चौहान के खिलाफ मामला पंजीबद किया है। पुलिस ने इस मामले में पति, सास, ससुर, देवर को गिरफ्तार किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *