पुलिस के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर बिलासपुर रायपुर मार्ग बाधित करने वाले मिनी कंटेनर चालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से सब्जी लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर के नो एंट्री में घुस जाने की बात कहते हुए हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस ने ₹300 वसूल लिए, लेकिन ड्राइवर जब आगे रवाना हुआ तो एक बार फिर उसे हाईटेक बस स्टैंड के पास दोबारा ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और फिर से पैसे की मांग करने लगे, जिससे नाराज होकर बिहार के बेगूसराय निवासी ड्राइवर मिथुन राय ने अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और ट्रैफिक जाम कर हंगामा मचाने लगा। देखते ही देखते उसके समर्थन में भीड़ जुट गई, जिन्होंने पुलिस द्वारा अवैध वसूली की बात कहते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह समझा बुझाकर उस वक्त मामला शांत किया गया, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने मिनी कंटेनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं, न्यायाधीश और अन्य पदाधिकारी का आना जाना इस सड़क से होता है। इसी समय नो एंट्री में घुस आए चालक द्वारा यातायात निरीक्षक लक्ष्मी चौहान और उनकी टीम द्वारा जुर्माना पटाने की बात कहने पर ड्राइवर ने हंगामा किया। क्षणिक आवेश में आकर वाहन चालक ने नियम तोड़ा है जिसके कारण बिलासपुर रायपुर मार्ग में लगभग 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा, जिसके चलते पुलिस ने मिथुन राय के खिलाफ आम रास्ता बाधित करने के आरोप में धारा 283 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।