प्रांतीय वॉच

जैजैपुर में मनाई गई कांग्रेस पार्टी के 136 वाॅ स्थापना दिवस

Share this
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर के अमर सिंह बनाकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया उन्होंने पहले महात्मा गांधी  एवं सरस्वती माता के तैल चित्र में  पूजा अर्चना कर एवं श्रीफल  तोड़कर आशीर्वाद लिया। अमर सिंह बनाफर  ने बताया कि  कांग्रेस पार्टी की 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया । पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिये अपना सब कुछ त्याग एवं बलिदान देने वाले कांग्रेस के महापुरूषों के योगदान को याद कर भावुक हो गये । साथ ही जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबुत करने संकल्प भी लिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अमर सिंह बनाफर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,अभिषेक स्वर्णकार युवा प्रदेश प्रवक्ता,राजेश लहरे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, संतोष लहरे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष,राम कुमार शास्त्री कांग्रेस प्रवक्ता,बिसाहू राम चंद्रा, रामेश्वर चंद्रा, लखन लाल राठौर, नवधा लहरे, नारायण मनहर, कीर्तन लाल साहू, नंदलाल सिदार,अन्नू पलांगे, प्रदीप पटेल,नरेंद्र चंद्रा,बाबू लाल भारद्वाज, श्रीमती निरा बाई सिदार एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे |
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *