ग्वालानी प्राइड शुभम विहार में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । 14 जनवरी 2024 को भव्य कलश यात्रा ग्वालानी प्राइड से निकाली गई। अयोध्या धाम में बन रहे भगवान श्री रामचन्द्र जी के विराट मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व अयोध्या से आये अक्षत कलश के पीले चावल घर घर निमंत्रण स्वरूप ग्वालानी प्राइड के सदस्यों में बाँटा गया। दरसल पूरा देश 22 जनवरी को दिवाली मनाने वाला है। प्रधानमंत्री ने भी पूरे देश के लोगो से आह्वान किया है कि सभी इस दौरान अपने घरों में दिया जलाए और खुशियां मनाएं। इसी कड़ी में ग्वालानी प्राइड के सभी रहवासियों ने कलश यात्रा निकाली और निमंत्रण स्वरूप पीले चावल सभी को दिए गए।अध्यक्ष किरण मेहता ने बताया कि आज सभी ने बड़ी धूम धाम से कलश यात्रा में शामिल हुए है सभी का आभार 22 को राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में सभी को आकर उत्साह मनाना है। संरक्षक महेश शंकर मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कलश यात्रा निकली है इस कलश को मंदिर नही होने के कारण यहां के अध्यक्ष के घर पर रखा जाएगा। आगे उन्होंने बताया की 22 जनवरी के लिए पूरे उत्साह के साथ रहवासी तैयार है उस दिन कैलाश मलघनी, अमित संतवानी और साहू जी के द्वारा महाआरती और महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्वालानी प्राइड के अध्यक्ष, संरक्षक , सदस्य और रहवासी उपस्थित रहे।