क्राइम वॉच

01 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

01 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से की गई आरोपियों की गिरफ्तारी

आरोपियो के कब्जे से ठगी के 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति की गई जप्त

राजीव गुप्ता, कोण्डागांव, वॉच ब्यूरो। जिला कोण्डागांव के माकड़ी थाना क्षेत्र में लाटरी का इनाम दिलाने के नाम पर सवा करोड़ रूपये ठगी करने के मामले में कोण्डागांव पुलिस ने 4 आरोपियों के उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गेंदसिंह नेताम निवासी माकड़ी थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव ने दिनांक 14/12/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा द्वारा ईनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर प्रार्थी से 01 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि धोखा देकर अपने बैंक खाता में जमा करवाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 67/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश कुमार भार्गव के नेतृत्व में सायबर सेल कोण्डागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देशित किया गया, साक्ष्य संग्रहण एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो जाने के उपरांत प्रार्थी गैंद लाल नेताम से साथ ठगी की आरोपी दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के होना पाये जाने से उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित 13 सदस्य संयुक्त टीम को दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के लिये रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कैम्प कर आरोपियों की उनके रहने के संभावित ठिकानों पर लगातार 05 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई, आरोपियों के तस्दीक उपरांत वहाँ के स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। अपराध में सलिप्त होने से 4 आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुमला रकम 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम – 01. सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष, ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद (उप्र) 02. नेहा वर्मा पति सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद (उप्र), 03 गिरिश बाबू पिता रामप्रकाश राम पार्क शिद्ध बाबा मंदिर गाजियाबाद (उप्र) 04. मानवेंद्र वर्मा पिता गिरिश बाबू उम्र 22 वर्ष जाति सोनार राम ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद (उप्र)।

जप्त सम्पत्ति का विवरण – नगदी रकम 03 लाख रूपये, 50 वर्ग गज का आवासीय भूमि का दस्तावेज कीमती लगभग 20 लाख रूपये, 522 वर्गफुट का एक फ्लैट की दस्तावेज कीमती लगभग 25 लाख रूपये, 02 नग डेल कम्पनी का लैपटाप कीमती लगभग 01 लाख रूपये, 05 नग आईफोन 01 लाख 75 हजार रूपये, 01 नग आईपैड कीमती 45 हजार रूपये, एटीम कार्ड 23 नग, बैंक पासबुक 03 नग, चेक बुक 06 नग, मोटर सायकल का आरसी बुक, घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड 20 नग।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल कोण्डागांव से उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, सागरबती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन सिंह भण्डारी, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, नरेन्द्र नेताम, बीजू यादव, जितेन्द्र मरकाम, संतोष कोडोपी, महिला आरक्षक चन्द्रबती एवं थाना माकड़ी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू एवं प्रधान आरक्षक राकेश जुर्री का सराहनीय योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *