बिलासपुर

गुरु विहार कॉलोनी में मनाया गया नव वर्ष मिलन समारोह

Share this

गुरु विहार कॉलोनी में मनाया गया नव वर्ष मिलन समारोह

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। गुरुविहार कॉलोनी परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन किया गया । सम्मान समारोह में बुजुर्गों का सम्मान किया गया,जिसमें एन एन गायन, श्रीमती झूमा गायन, श्री राम कुमार श्रीवास, 90 वर्ष से ऊपर माताएं श्रीमती मीरा दास गुप्ता श्रीमती ललिता श्रीवास का सम्मान, कॉलोनी परिसर में नए सदस्यो कन्हैया दास वैष्णव, हरिशंकर साहू का सम्मान किया गया। नव विवाहित दंपति नीरज बघेल एंजेल बघेल तथा मेदनी वैष्णव श्रद्धा वैष्णव, शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान सुहावी कुपटकर जो दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक लेकर उत्तीर्ण हुई, राजनीतिक क्षेत्र सेवा कार्य में संलग्न पार्षद राजेश शुक्ला का सम्मान किया गया। कॉलोनी परिवार के सदस्य डॉ रमनेश मूर्ति, डीन, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज उनके नवीन उपलब्धि ड्रोन से दूरस्थ इलाकों में दवाई पहुंचाने हेतु सम्मानित किया गया डॉ राजेश बघेल डायरेक्टर रेशम विभाग छत्तीसगढ़ मंत्रालय को भी सम्मानित किया गया। कॉलोनी विकास समिति को सतत चलाने हेतु जिनका सहयोग रहा उन्हें भी सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में परिसर के सरकारी सेवा से सेवा निवृत सदस्य श्रीमती अर्चना खलको, प्राचार्य जांजगीर चांपा स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, कन्हैया दास वैष्णव ,लोडिंग इंस्पेक्टर एस ई सी एल बलगी प्रोजेक्ट, रूपसाय देवांगन ऑफिस सुपरीटेंडेंट गुरु घासीदास विश्वविद्यालय और भूपेंद्र मेहर को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष बी एल पंड्या, सचिव एस के कंवर, कोषाध्यक्ष आर एस देवांगन का पूर्ण सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र था, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ महिला एवं पुरुष सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस में अंश नवी अभ्यांश ईशान कार्तिक नैतिक और मान्या ने भाग लिया। ये नन्हे बच्चे डॉक्टर, परी, राम, लक्ष्मण, कृष्णा, राधा और महादेव के प्रतिरूप में अपनी प्रस्तुति देकर सनातन धर्म की सेवा की। मेधावी कुपटकर ने डांस, भजन और कैसियो के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। मंजुला सिंह शांति लकड़ा, रीना कंवर, अर्पणा जैन, नेहा जैन सुमिता दास गुप्ता ने नया साल गीत प्रस्तुत किया। राम आएंगे भजन की सुंदर प्रस्तुति सुषमा पंड्या और सीमा शुक्ला के द्वारा राम लक्ष्मण की झांकी के साथ किया गया । सुमिता दास गुप्ता ने गजल प्रस्तुत किया। काशवी जैन स्तुति जैन ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया । शांति लकड़ा सीमा शुक्ला, रीना कवंर ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत किया।डॉ राजेश बघेल, शंपा सराफ और बी एल पंड्या ने मधुर गीत गाए। सब्य साहू और मंदाकिनी साहू ने बांसुरी पर मधुर गीत प्रस्तुत किया। हरि साहू ने स्व रचित कविता प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में हारमोनियम पर सुमिता दास गुप्ता तबला हरिराम साहू, बलराम ,बांसुरी पर सब्यसाहू ने संगत दी। डॉ सुषमा पंडया ने लोहड़ी और मकर संक्रांति का हमारे जीवन में धार्मिक, आध्यात्मिक, खगोलीय और स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्व पर प्रकाश डाला। सभी सदस्यों ने तिल और मुर्रा लड्डू का आनंद उठाया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ सुषमा पंडया जी के द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *