थैलेसीमिया सिकलसेल जैसे गंभीर बीमारी के रोकथाम हेतु एनसीसी कैडेटकोर द्वारा जागरूकता रैल
बिलासपुर/यु मुरली राव।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक एवं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला की एनसीसी कैडेटकोर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को थैलेसीमिया सिकल सेल का इलाज एवं रोकथाम की जागरूकता रैली निकल गई जिसमें गांधी चौक दयालबंद पुराना बस स्टैंड आदि जगहों पर जाकर डॉक्टर आस्था तिवारी जी उनकी टीम एवं एनसीसी के होनहार विद्यार्थीयो के द्वारा पंपलेट बांटकर रोकथाम की जानकारी दी गई।
सिकल सेल जागरूकता रैली विषय पर कमान अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव सेवन सीजी बटालियन एनसीसी बिलासपुर के आदेशानुसार एवं प्राचार्य डॉक्टर चंदन पाल शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला, एनसीसी ऑफिसर अशोक कुमार नागपुरे एनसीसी कैडेट, हाशमी सर, नायक सर आदि शिक्षकगण एनसीसी के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।