बिलासपुर

युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Share this

युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। अपने ओज से पूरे विश्व को चकित कर देने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है। भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत 1985 से हुई। दरअसल 1984 में यू एनओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था । उस समय भारत ने विचार किया कि क्यों ना हर वर्ष युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाए। तब से हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद कहते थे युवा ही देश का भविष्य है और आगे चलकर यही देश को संभालेंगे। युवा देश का वर्तमान ही नहीं भविष्य भी होते हैं। किसी भी देश का युवा ही देश की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं। युवा दिवस का भी उद्देश्य युवाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियों, परेशानियों को एक नये नजरिया से देखना, समझना और उन समस्याओं को दूर करना है। सोच थी कि हर दौर का युवा स्वामी विवेकानंद के विचार धाराओं से प्रेरित होकर देश के सतत विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। क्योंकि वही सपना देखना और उन सपनों को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। भारत को युवा देश कहा जाता है, क्योंकि यहां सर्वाधिक जनसंख्या युवाओं की ही है। इन्हीं के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को पहुंचाने के लिए युवा दिवस की शुरुआत हुई, ताकि देश के युवाओं में देशभक्ति और धर्म के प्रति स्वाभिमान का भाव उत्पन्न हो सके। राष्ट्रीय युवा दिवस में इस बार का थीम इट्स ऑल इन द माइंड है अर्थात सब कुछ आपके दिमाग में है और यही दिमाग युवाओं में शिक्षा के साथ उनके चरित्र विकास औरनैतिक मूल्यों को बढ़ाने का कार्य करता है। उक्त उद्गार बंगाली समाज द्वारा स्वामी जी के जयंती समारोह में प्रगट किए गए। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मलयार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया एवं उनको नमन किया गया। समाज के संरक्षक ए के गांगुली ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया। पीयाली घटक ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के महासचिव पल्लव घर, जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनूप विश्वास महासचिव नारायण चंद्र दे महिला बैंक की अध्यक्ष पूर्ति घर महासचिव कल्पना डे, अरुंधति मुखर्जी, प्रणोति बारीक, प्याली घटक अपराजिता पाल, मनीष सह, उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बॉस, वी एन बसाक, सुब्रोतो चट्टोपाध्या, शुभाशीष बशक दिव्या व्रत मजूमदार विजय कुमार दास विनोद सुरेश संजय चटर्जी सोनू सरकार रविंद्र पाल ए के शर्मा श्रीनिवास सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *