जानिसार अख्तर/ लखनपुर। ग्राम भरतपुर से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 83.84 लाख लागत राशि से बनने वाले डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के द्वारा भूमि पूजन किया गया। 28 दिसंबर दिन सोमवार को गांव के पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई बाद इसके लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव कांग्रेसी युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के द्वारा भरतपुर से लखनपुर तक 1.15 किलोमीटर शीएमजीएसवाई योजना के तहत डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। गौरतलब है कि सड़क की चौड़ाई लगभग 9 मीटर है तो वही रोजगार गारंटी के तहत ग्राम के 20 श्रमिकों को सड़क निर्माण कार्य में रोजगार दिया गया है भूमि पूजन के दौरान सुजीत गुप्ता मकसूद हुसैन मुकेश सिंह, अवधेश साहू, सरपंच पति मनशुख राम रोजगार सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे
डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन

