व्यापार मेले में महिलाओं की रहेगी धूम
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। आगामी 10 जनवरी से स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले व्यापार व उद्योग मेले में महिलाओं की इस बार धूम रहेगी। छह दिनी इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं की दस टीम प्रस्तुति देगी। वहीं व्यापार व उद्योग मेला में अब तक 300 स्टाल बुक हो चुके हैं। मेले को लेकर व्यवसाईयों में काफी उत्साह भी बना हुआ है। मेले में कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा किया जाएगा । ज्ञात हो 10 से 16 जनवरी तक होने वाले व्यापार में शहर के सभी निवासी अपनी सहभागिता निभाते हैं। यहाँ अलग-अलग प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं। खाने-पीने की वस्तुओं में एक विशेष जोन में तीस स्टाल लगेंगे। इसके साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा । साथ ही साथ ड्राइंग पेंटिंग प्रतिस्पर्धा भी होगी। 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष को पुरस्कार दिया जाएगा। व्यापार मेला में खास आकर्षणों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दस झूले लगाए जा रहे हैं जिसका लुत्फ़ बच्चे व महिलाएं उठा पाएंगे। इसके साथ ही मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं में फ्री डेंटल व आई चेकअप कराया जाएगा । थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा । निजात नशा मुक्ति का पूरा जॉन रहेगा जिसमें नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा।