अटल विवि के छात्रों ने परीक्षा तिथि बदलने पर किया घेराव
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने मुख्य सेमेस्टर और एटीकेटी परीक्षा की तिथि में परिवर्तन को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। यूटीडी के अलग-अलग विभागों में कुछ की प्रैक्टिकल परीक्षा अभी जारी है। कुछ विभाग के इंटरनल एग्जाम कंडक्ट होने हैं साथ ही अभी अटेंडेंस शीट भी जारी नहीं की गई है। फिर भी नियम अनुसार समय सारणी नहीं जारी की गई है। जिससे छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रिपरेशन के लिए कम से कम 15 दिनों का लीव दिया जाना चाहिए साथ ही मुख्य सेमेस्टर और एटीकेटी के छात्रों के परीक्षा के विषय में गैप नहीं मिला है। जिससे छात्र-छात्राओं को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए छात्रों ने छात्र संघ से संपर्क कर अपनी मांगों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखकर तिथि में परिवर्तन कर जल्द निराकरण की मांग की गई है। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर तरुण धर दीवान ने चर्चा कर सकारात्मक रूख अपनाने की बात कही। तब जाकर छात्र-छात्राओं को संतुष्टि मिली।