सिरगिट्टी मुख्य सड़क किनारे अवैध रूप से चल रहीं मटन चिकन की दुकान!
सिरगिट्टी – नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सिरगिट्टी परिक्षेत्र कई स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर खुलेआम सड़कों पर मांस बेचा जा रहा है। सिरगिट्टी फाटक के समीप इन दुकानों पर मांस को बिना ढके रखे जाता है, जिन पर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं। साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध निकलती है। लोगों का कहना है कि, दुकान के आस पास आने जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है चिकन मटन की बदबू से लोगों को परेशानी हो रही है।इस ओर निगम प्रशासन के साथ ही संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही करने की जरुरत है