कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी और आरोपियों के चार आवेदनों पर विशेष न्यायालय में सुनवाई जारी
रायपुर। कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी और आरोपियों के चार आवेदनों पर विशेष न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है। इसके देर शाम तक चलने की संभावना है।
कोर्ट सूत्रों ने बताया कि ईडी की ओर से मामले के आरोपियों से जेल में ही पूछताछ की अनुमति के लिए याचिका लगाई गई है। वहीं निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया समेत सात लोगो ने भी याचिका लगाई है। लेकिन रानू, सौम्या स्वास्थ्य गत कारणों से पेश होने से छूट मांगी है। शेष सात लोग कोर्ट में मौजूद हैं।
इसी तरह से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। लेकिन यादव उपस्थित नहीं हैं । देवेंद्र के दिल्ली जाने की सूचना है। वहीं ईडी ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की याचिका लगाई है।अग्रवाल, ईडी के चार समन के बाद भी अब तक पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। और उन्हें पेश करने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी रायपुर पुलिस मदद नहीं की । ये समन बीते सितंबर, अक्टूबर में जारी किए जाते रहे हैं । अग्रवाल के देश से बाहर होने की जानकारी दी जा रही है । इन सुनवाई को देखते हुए जिला कोर्ट परिसर में काफी हलचल देखी जा रही है ।