विद्युत पोल बीच सड़क पर शिफ्टिंग करने की अत्यंत आवश्यकता
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्थानीय करगी रोड कोटा में जय स्तंभ चौक से बस्ती की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के बाद विद्युत पोल को वैसा ही छोड़ दिया गया है। अब सड़क चौड़ीकरण होने के बाद पुराने सड़क पर लगे हुए विद्युत पोल बीच सड़क पर आ गए हैं जो आए दिन सड़क पर दुर्घटना होने का कारण बन रहे हैं। अखिल वैश्विक छत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला मीडिया प्रभारी शैलेश सिंह ठाकुर शैलू ने प्रशासन व नगर पंचायत को इस और ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल सड़क पर बीच में आ जाने के कारण अक्सर इनके कारण दुर्घटनाएं घट रही हैं। दो पहिया वाहन सवार प्रायः चार पहिया वाहनों को साइड देने के समय इन विद्युत पोलों से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि कंही बड़ी दुर्घटना न घट जाए। प्रशासन भी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का बाट जोह रही है। श्री ठाकुर ने विद्युत विभाग व नगर पंचायत प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन विद्युत पोलों को किनारे शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए। जनहित में इस पर ध्यान देना अति आवश्यक है। वरना वह दिन दूर नहीं इन विद्युत पोल के कारण छोटे दुर्घटनाओं के अलावा बड़ी दुर्घटना भी घट जाए।