बिलासपुर वॉच

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

Share this

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। नगर के देवरी खुर्द क्षेत्र में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। देवरीखुर्द पुलिस सहायता केंद्र के सामने वसीम ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम है। यहां वसीम खान कबाड़ दुकान चलाता है। गोदाम में गत्ता, प्लास्टिक सहित अन्य कबाड़ भारी मात्रा में रखे हुए थे। शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे गोदाम से धुंआ उठता लोगों ने देखा । देखते ही देखे यहां आग की लपटे नजर आने लगी। लोगो ने आगजनी की सूचना पुलिस को दी, साथ ही फायर ब्रिगेड भी सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में प्लास्टिक रखे होने के कारण आग तेजी से भड़का और जहरीला धुआ भी निकलने लगा। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन बेकाबू आग किसी के काबू नहीं आई।काफी देर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची जिनके प्रयास से आग बुझा लिया गया, लेकिन जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम लौटी दोबारा आग भड़क उठा। अनुमान लगाया जा रहा है की दुकान में रखे 8 से 10 लाख रुपए के कबाड़ जल गए हैं।इधर लोग इस बात से डरे हुए थे कि यह आसपास आग ना फैल जाए, क्योंकि कबाड़ गोदाम के पास ही लकड़ी टाल भी है । आग फैलने की आशंका के चलते पुलिस ने लकड़ी टाल को भी खाली कराया। आग किस कारण से लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *