प्रांतीय वॉच

दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में 2100 रुपए में VIP दर्शन…जानिए कब से मिलेगी सुविधा

Share this

दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में नए साल के मौके पर भक्तों की भीड़ लगने लगी है। हर दिन हजारों भक्त माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं। इस बार 1 जनवरी से भक्तों को VIP दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 2100 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ेगी। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ नवरात्र में ही दी जा रही थी।

52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी मंदिर

देश के कुल 52 शक्तिपीठों में से एक छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का मंदिर विश्व विख्यात हो गया है। चैत्र नवरात्र, शारदीय नवरात्र और दिसंबर और जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। कोई संतान प्राप्ति की तो कोई नौकरी लगाने की मन्नत लेकर माता के मंदिर आए हैं। किसी ने बेटी की शादी करवाने माता से मुराद मांगी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *