बिलासपुर

तेलुगू समाजम द्वारा बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी सम्मान समारोह

Share this

तेलुगू समाजम द्वारा बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी सम्मान समारोह

बिलासपुर/ यू मुरली राव। समस्त तेलुगू समाजम द्वारा नवनिर्वाचित बिलासपुर विधायक सम्मानीय अमर अग्रवाल जी का स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 30.12.2023 शनिवार शाम 05 बजे रेलवे क्षेत्र स्थित आंध्र समाज स्कूल परिक्षेत्र (बुधवारी बाजार के पास) किया जा रहा है। इस भव्य सम्मान समारोह आयोजन में समस्त तेलुगू समाज के बन्धु मित्र गणों स्वागत समारोह में उपस्थित होने की अपील की गई है।
यह एक सुनहरा अवसर है कि अपने समाजम के हित के लिए पिछले कई वर्षों से कुछ मांगे खासकर तेलुगु समाज का सामुदायिक भवन रखे थे जिसे हम सब मिलकर तेलुगू समाजम के हित के लिए विधायक माननीय श्री अमर अग्रवाल जी के पास फिर से रखेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *