बिलासपुर

श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया

Share this

श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया

बिलासपुर/यू मुरली राव – श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा कंपनी गार्डन बिलासपुर में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया गया इस उपलक्ष में उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों को सनातन धर्म में तुलसी माता का महत्व, पूजन विधि सेवा समिति के सदस्यों ने बताया व तुलसी पौधे का वितरण किया गया।

तुलसी पूजन दिवस का महत्व

मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है उस घर में कभी आर्थिक संकट नहीं होती हैं दूसरी ओर, तुलसी मां को प्रेम से विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. ऐसे में मान्यता है कि मन से अगर कोई तुलसी पूजन करता है तो भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
तुलसी पूजन दिवस देवी तुलसी को समर्पित एक विशेष अवसर है जो हिंदू धर्म में सबसे पूज्नीय पौधों में से एक है. आज यानी 25 दिसंबर 2023 को यह पूजन दिवस मनाया जा रहा है इस शुभ दिन पर तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं चतुर्दशी तिथि 25 दिसंबर 2023 यानी आज सुबह 05:55 बजे शुरू हुई है और 26 दिसंबर को सुबह 05:47 बजे समाप्त होगी।

इस पर्व को हरिप्रिया (Haripriya) नाम से भी जाना जाता है आज के दिन तुलसी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है तुलसी पूजा के लिए उपासक घी से भरा दीया जलाकर तुलसी देवी के प्रति भक्ति दर्शाते हैं. मान्यता है कि जो लोग इस दिन तुलसी देवी के पास दीया जलाते हैं, उनका भाग्य चमकने में देर नहीं लगती हैं मां तुलसी उसकी सभी परेशानियां छीन लेती हैं।
तुलसी पूजन दिवस पर भूलकर भी तुलसी के पौधे के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए इस दिन सभी लोगों को जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए आर तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर दिन शुरू करना चाहिए रोली या सिंदूर लेकर तुलसी को तिलस करना चाहिए. उसके बाद परंपरा के अनुसार, वहां एक दीया जलाने के बाद पूजा करनी चाहिए, जिसके बाद मंत्रों का पाठ और आरती का जाप करना चाहिए फिर तुलसी देवी को मिठाई और फलों का भोग लगाना चाहिए।
इसके साथ ही हिंदू धर्म में तुलसी दिवस के दिन मंदिरों में तुलसी के पौधे का दान देने का भी काफी खास महत्व बताया गया है वहीं इस खास मौके पर अपने घर में भी तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ बताया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *