पिथौरा

आप सब की सेवा करने पहुचा हूँ विधानसभा संपत

Share this

 

आप सब की सेवा करने पहुचा हूँ विधानसभा संपत

पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी -पेन्सनर संघ ने नवनिर्वाचित विधायक संपत अग्रवाल का किया सम्मान ।आज पेंसनर भवन लहरौद में एक सादे सम्मान समारोह में पहुँचे संपत अग्रवाल का पेन्सनरों ने शाल श्री फल भेटकर सम्मान किया।सर्वप्रथम मंचस्थ विधायक संपत अग्रवाल अग्रवाल .युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महासमुंद विधानसभा प्रभारी स्वप्निल तिवारी . राजेश मिश्रा आलोक त्रिपाठी रामचंद अग्रवाल प्रकाश सिन्हा सुरेंद्र पांडे ने माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पेन्सनरों को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि आप सब के स्नेह और आशीर्वाद का नतीजा है कि आज आपका भाई आपका सेवक आपका बेटा विधानसभा में आप सबकी सेवा करने पहुँचा है।आप सबके मार्गदर्शन में मिलजुलकर कर बसना विधानसभा को विकास के नाये आयाम तक ले जाने का काम हमको करना है।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिवशंकर पटनायक ने किया एवं आभार प्रदर्शन गंगा प्रसाद साहू ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यनारायण मिश्रा रमेश ठाकुर विनोदशंकर साहू रेखराज साहू बी आर खटे आर सी मिश्रा जी आर टंडन पी सी सामंत राय निर्मला पिंपलकर रामू तिवारी
सकील क़ुरैशी सेखर तिवारी पवन अग्रवाल सन्नी रोहिल्ला श्री मति रामेश्वरी देव पटेल इंद्राणी साहू जमुना बाई उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *