दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया गया है । कुश्ती संघ के नये अध्यक्ष सजंय सिंह समेत नई कार्यकारिणी निरस्त की गई साथ ही उनके सभी फैसले बी निरस्त किये गए । पूर्व विवादित अध्यक्ष बृज भूषण के करीबी माने जाते हैं संजय सिंह ।
भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह निलंबित… नव नियुक्त अध्यक्ष के सभी आदेश निरस्त…
