मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किमी दूर ग्राम जांगड़ा में बीते 21 दिसंबर को कीटनाशक सेवन से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित यादव परिवार से उनका दुख दर्द बाटने व मुलाकात करने उनके गांव पहंुची जहां जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पीड़ित परिवार से इस विपदा की घड़ी में हिम्मत से काम लेने का हौसला बढ़ाया और निजी सहायता राशि दस हजार रूपयें प्रदाय कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष के साथ पूर्व संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी विनोद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर, जनपद सदस्य डागेश्वर नेगी, जयराम नागवंशी, सरपंच प्रतिनिधि जांगडा हेमन्त नेताम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। जिपं अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को शासकीय मदद दिलाने मैनपुर एसडीएम से भी फोन पर बात भी किया और प्रकरण में पीड़ित परिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि पिछले रविवार 21 दिसंबर को मैनपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र जांगड़ा में खेल खेल मे ताराचंद यादव एवं माता उमा यादव के दो छोटे बच्चो ने बुआ सहित जहर का सेवन कर लिया जहां दोनो छोटे बच्चो की मौत हो गयी थी। इस हादसे के बाद जांगड़ा मे शोक की लहर दौड़ गई और पीड़ित परिवार पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। क्षेत्रवासियो ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग किये है और आज गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, नीरज ठाकुर जांगड़ा पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिये है और मदद का आश्वासन दिये है।
- ← कसडोल में जनसम्पर्क विभाग ने लगाई फोटो प्रदर्शनी
- अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाए भाजपा कार्यकर्ता →