प्रांतीय वॉच

NEET एवं JEE की परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

Share this

मनेंद्रगढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी वर्ग के अभ्यथियों के लिए ’’युवा करियर निर्माण’’ के अंतर्गत योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने हेतु मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

चयन परीक्षा ओएमआर आधारित, वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर अधारित होंगे। जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। संघ एवं लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, भारतीय संविधान, गणित तथा रिजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसामयिकी विषय शामिल होंगे एवं NEET व JEE की परीक्षा हेतु पाठ्यकम में भौतिकी, रसायन, जीव-विज्ञान एवं गणित के विषय शामिल होंगे।

अभ्यर्थियों के पात्रता हेतु अर्हता इस प्रकार होगी। आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक संघ व राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हैं वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु वेब साइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.gov.in/ का उपयोग कर सकते है।

कुल स्वीकृत सीट 200 (100 सीट नीट एवं जेईई के लिए तथा  100 सीट संघ लोक सेवा एवं राज्य लोक सेवा परीक्षाओं के लिए होगा।

परीक्षा का आयोजन- प्री चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने की तिथि 18 दिसम्बर 2023, प्री चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2023 समय सायं 05ः00 बजे तक। प्री चयन परीक्षा तिथि 24 दिसम्बर 2023, प्री चयन परीक्षा केन्द्र स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भरतपुर एवं मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी में होगी।

विस्तृत जानकारी के लिए जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के वेबसाइट से ’’युवा कैरियर निर्माण’’ योजना 2023-24 विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *