Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

विष्णुदेव साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, सीएम से मिले डॉ. रमन सिंह

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय(CM Vishnudev Sai) कैबिनेट विस्तार ( Cabinet expansion) की अटकलें तेज हो गईं हैं। नई सरकार की ओर से 19 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव रखा गया है। इससे पहले 17 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनके राजधानी रायपुर स्थित निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा उपस्थित रहे।

दिल्ली दौर से राज्यपाल हरिनंदन भी 17 दिसंबर को रायपुर लौट आएंगे। उनके लौटने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप दिया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की ये मुलाकात किस सिलसिले में हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *