रायपुर वॉच

दिल्ली में होगी BJP संसदीय दल की बैठक, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? आज हो सकता है फैसला

Share this

छत्तीसगढ़ में जिस तरह बीजेपी की जीत हुई, वो 5 राज्यों के चुनाव में सबसे चौंकाने वाला नतीजा रहा। उसी तरह छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल और सबसे चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।

सीएम कौन होगा? इसे लेकर कई तरह के कयास हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आदिवासी फेस की है। जिसमें सबसे आगे नाम विष्णुदेव साय का है, जिनके बाद महिला आदिवासी चेहरे गोमती साय, लता उसेंडी और केदार कश्यप का नाम भी चर्चाओं में है।वहीं ओबीसी चेहरों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी का नाम सबसे आगे है, इनके अलावा महिला फेस में रेणुका सिंह और पूर्व सीएम रमन सिंह के नाम पर भी कोई इनकार नहीं कर रहा है।कुल मिलाकर बीजेपी हर फैसले की तरह चौंकाने वाला सीएम फेस तय करेगी, जो हर समीकरण में फिट हो और आने वाले सालों में हिट भी।

नए नेतृत्व पर ही दांव
तीनों ही राज्यों में पार्टी संभवत: नए नेतृत्व पर ही दांव लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पुराने चेहरों पर दांव नहीं लगाने का सैद्धांतिक फैसला हो चुका है। चूंकि बीते विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में हार के बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पीएम मोदी के नाम पर करीब-करीब क्लीन स्वीप किया था। यही कारण है कि नेतृत्व ने सीएम पद तय करते समय किसी की नाराजगी की जगह जातिगत  समीकरण में फिट नेता को ही सीएम या डिप्टी सीएम का पद देने का फैसला किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *